India and South Africa set to lock horns on 15th Sept in 1st T20 match at Dharamshala. Opening match of three match T20 series, can face the wrath of the rains as the weather forecast has predicted continuous rain from Wednesday to Sunday, the day match will be played. Also, The forecast has indicated that the presence of clouds on Sunday.
15 सितम्बर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरिज होने जा रही है. पहला मैच धर्मशाला में खेला जाएगा. लेकिन, यह मैच बारिश की वजह से खटाई में पड़ सकता है. दरअसल, बीते दिनों धर्मशाला में मूसलाधार बारिश हुई है. आसमान में बादल छाए रहने की आशंका कुछ दिनों तक है. साथ ही लगातार बारिश भी हो सकती है. अगर, ऐसा हुआ तो पहले टी20 मैच का मजा किरकिरा सकता है.
hashtag : #INDvsSA, #1stT20, #Viratkohli, #TeamIndia